Secure Your Original Work Through ISBN
RESEARCH PROJECTS :: DISSERTATION :: DIPLOMA THESIS MASTER THESIS :: DOCTRATE THESIS :: REFERENCE BOOKS :: TEXT BOOKS
विकास एवं अधिगम का मनोविज्ञान
First Edition, July 2023 : Size : A5
ISBN-13 : 978-93-91462-59-8 : Pages : xii+408
Code No. : VSRDAPEDU-272 : Price : Rs. 400.00
PRINTED IN SINGLE COLOUR : Export Price : US $ 40.00

Mr. Ravi Bhaskar
रवि भास्कर - एम०एस-सी०(गणित), एम०ए० (मनोविज्ञान), एम०एड०, नेट (शिक्षाशास्त्र) - रवि भास्कर वर्तमान में सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड के शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। इनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में 5 लेख एवं 5 शोध पत्र प्रकाशित किए गए हैं। इन्होंने कई शैक्षिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार और कार्यशालाओं में प्रतिभाग किया है। एम0एड0 पाठ्यक्रम में इनके निर्देशन में 4 विद्यार्थियों ने अपना शोध कार्य पूर्ण किया है।

Ms. Vineeta
विनीता - एम०ए० (अर्थशास्त्र), एम०एड०, नेट (शिक्षाशास्त्र), पी-एच0डी0 शोधार्थी (शिक्षाशास्त्र) - आप वर्तमान में सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी उधम सिंह नगर, उत्तराखंड के शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। इन्होने शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न सर्वे एवं शोध कार्य किए हैं तथा शिक्षाशास्त्र विषय में 4 लेख एवं 3 शोध पत्र प्रकाशित किए हैं। इनके द्वारा कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार, कार्यशालाओं में प्रतिभाग किया है।

Dr. Santosh Kumar Tripathi
डाॅ0 संतोष कुमार त्रिपाठी - एम0ए0 (हिन्दी, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, इतिहास), एम0एड0, पी-एच0डी0 (शिक्षाशास्त्र) - डाॅ0 संतोष कुमार त्रिपाठी वर्तमान में प्राचार्य/विभागाध्यक्ष, शिक्षा विभाग के पद पर सरस्वती इंस्टिट्यूट आॅफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलाॅजी, रूद्रपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड में कार्यरत हैं। इन्होने शिक्षा विषय से संबंधित पुस्तकों के प्रकाशन के साथ-साथ 3 पुस्तकों का संपादन भी किया है। डाॅ0 एस0के0 त्रिपाठी के द्वारा कई शैक्षिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं कार्यशालाओं में प्रतिभाग किया गया है एवं इन्होंने 20 से भी अधिक संगोष्ठियों एवं आॅनलाइन वेबिनार में अथिति वक्ता के रूप में अपना व्याख्यान दिया है। इन्होंने आॅल इंडिया रेडियो, रामपुर (उत्तर प्रदेश) में अनेक बार समसामायिक विषयों पर भी चर्चा किया है। डाॅ0 त्रिपाठी प्रतिष्ठित शैक्षिक जर्नल मानविकी और अनुप्रयुक्त विज्ञान, विधान एवं वी0एस0आर0डी0 के संपादक मंडल में सदस्य के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं। इनके निर्देशन में एम0एड0 स्तर पर 50 से भी अधिक विद्यार्थियों ने अपना शोध कार्य पूर्ण किया है। शिक्षा के क्षेत्र में डाॅ0 त्रिपाठी अनेक विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों से जुड़कर शिक्षा को प्रकाशवान करने मे अपना योगदान दे रहे हैं।
Copyright (C) VSRD Academic Publishing || Design & Developed by VSIPL